Get App

Aeroflex IPO Listing: होज कंपनी की धांसू लिस्टिंग, लेकिन 83% से घटकर मुनाफा रह गया 51%

Aeroflex IPO Listing: होज बनाने वाली कंपनी ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। जानिए नए शेयरों के जरिए कंपनी को जो पैसे मिलेंगे, वह खर्च कैसे होगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 3:51 PM
Aeroflex IPO Listing: होज कंपनी की धांसू लिस्टिंग, लेकिन 83% से घटकर मुनाफा रह गया 51%
Aeroflex Industries IPO Listing: ऐरोफ्लेक्स (पूर्व नाम सुयोग इंटरमीडिएट्स) होज कंपनी है। आज इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है। (File Photo- Pixabay)

Aeroflex IPO Listing: होज बनाने वाली कंपनी ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 197.40 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 83 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी थम गई और मुनाफावसूली के चलते यह सुस्त हुआ। दिन के आखिरी में यह 163.15 रुपये के भाव (Aeroflex Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 83 फीसदी से गिरकर 51 फीसदी पर आ गया।

Aeroflex Industries IPO की डिटेल्स

एयरोफ्लेक्स का 351 करोड़ रुपये आईपीओ 22 अगस्त से 24 अगस्त तक खुला था। इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 97.11 गुना भरा था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 34.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक एक्विजिशन में करेगी।

Sungarner Energies IPO Listing: पहले ही दिन तीन गुना बढ़ा पैसा, लोअर से अपर सर्किट, बहुत वोलेटाइल रहा सफर

Aeroflex Industries के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें