Aeroflex IPO Listing: होज बनाने वाली कंपनी ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 197.40 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 83 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी थम गई और मुनाफावसूली के चलते यह सुस्त हुआ। दिन के आखिरी में यह 163.15 रुपये के भाव (Aeroflex Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 83 फीसदी से गिरकर 51 फीसदी पर आ गया।