Get App

Aeron Composite IPO Listing: शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट, 41 गुना भरा था इश्यू

Aeron Composite IPO के लिए प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी के प्रमोटर दिलीपकुमार रतिलाल पटेल, चिराग चंदूलाल पटेल, पंकज शांतिलाल दधानिया, रवि पंकजकुमार पटेल और ए इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO के पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Ritika Singhअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 4:38 PM
Aeron Composite IPO Listing: शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट, 41 गुना भरा था इश्यू
Aeron Composite का IPO 28 अगस्त को खुला था और 30 अगस्त को क्लोज हुआ।

Aeron Composite IPO Share Listing: ग्लास फाइबर रीइनफोर्स्ड पॉलीमर प्रोडक्ट (FRP) बनाने और सप्लाई करने वाली Aeron Composite Limited की 4 सितंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 125 रुपये से 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल आया और 157.50 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह इसी लेवल पर बंद हुआ है।

Aeron Composite का IPO 28 अगस्त को खुला था और 30 अगस्त को क्लोज हुआ। 56.10 करोड़ रुपये के IPO में 44.88 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO के लिए प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर था। IPO कुल 41.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 27.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 75.53 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 33.77 गुना भरा था।

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 15.18 करोड़

Aeron Composite के प्रमोटर दिलीपकुमार रतिलाल पटेल, चिराग चंदूलाल पटेल, पंकज शांतिलाल दधानिया, रवि पंकजकुमार पटेल और ए इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड हैं। कंपनी का अप्रैल 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक रेवेन्यू 180.80 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 9.42 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 181.99 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6.61 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें