केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में अभी हमें 25500 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। सुशील केडिया की राय है कि निफ्टी के 25500 से ऊपर जाने की उम्मीद नहीं है। बाजार की रेंज 21300-25500 है। अगली गिरावट में निफ्टी 21900 या इससे भी नीचे 21300 तक जा सकता है।