Get App

अगले करेक्शन के बाद निफ्टी पकड़ेगा 32000 की चाल, सरकारी बैंक करेंगे इस तेजी की अगुआई - सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी तो भाग रहा है लेकिन बैंक निफ्टी हाफ रहा है। ऐसे में सबसे बढ़ी कमजोरी हमारे लार्ज कैप में और खासकर बड़े बैंकिंग शेयरों में देखने को मिल सकती है। बड़े बैंकिंग शेयर ही इस समय शॉर्ट सेलिंग के सबसे बड़े कैंडिडेट हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में बिकवाली की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 7:05 PM
अगले करेक्शन के बाद निफ्टी पकड़ेगा 32000 की चाल, सरकारी बैंक करेंगे इस तेजी की अगुआई - सुशील केडिया
सुशील की टू-व्हीलर शेयरों में बिकवाली की सलाह नहीं है। उनका कहना है कि अगली तेजी में बजाज ऑटो और हीरो मोटो कॉर्प डबल भी हो सकते हैं

केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में अभी हमें 25500 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। सुशील केडिया की राय है कि निफ्टी के 25500 से ऊपर जाने की उम्मीद नहीं है। बाजार की रेंज 21300-25500 है। अगली गिरावट में निफ्टी 21900 या इससे भी नीचे 21300 तक जा सकता है।

सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी तो भाग रहा है लेकिन बैंक निफ्टी हाफ रहा है। ऐसे में सबसे बढ़ी कमजोरी हमारे लार्ज कैप में और खासकर बड़े बैंकिंग शेयरों में देखने को मिल सकती है। बड़े बैंकिंग शेयर ही इस समय शॉर्ट सेलिंग के सबसे बड़े कैंडिडेट हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में बिकवाली की सलाह है। बैंक निफ्टी में एक-दो दिनों में ही शॉर्ट सेलिंग ट्रिगर हो सकती है।

सुशील केडिया की सरकारी बैंकों में बिकवाली की सलाह नहीं है। उनका कहना है कि निफ्टी एक गिरावट के बाद फिर से तेजी पकड़ेगा और इस चाल में निफ्टी में 32000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इस तेजी में सबसे बड़ी भागीदारी सरकारी बैंकों की ही होगी।

एनबीएफसी शेयरों में सुशील की बिकवाली की सलाह है। एनबीएफसी शेयरों की गिरावट को बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व लीड करेंगे। इंश्योरेंस शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और एलआईसी में भी बिकवाली की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें