IT Stocks: चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया की धमाकेदार तिमाही और अमेरिकी ट्रेड कोर्ट का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले ने आईटी शेयरों को रॉकेट बना दिया। लगातार दो दिन से टूट रहा प्रमुख आईटी शेयरों को ट्रैक करने वाला निफ्टी आईटी इंडेक्स आज करीब एक फीसदी उछल गया और सेक्टरवाइज टॉप गेनर बन गया। स्टॉकवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी पर सबसे तेज उछाल एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) में रही जो करीब 3 फीसदी उछल गया। वहीं पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और कोफोर्ज (Coforge) करीब 2 फीसदी तो इंफोसिस (Infosys) करीब डेढ़ फीसदी उछल गए। एमफेसिस (Mphasis) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में करीब 1 फीसदी की तेजी आई तो विप्रो (Wipro) और टीसीएस (TCS) में मामूली तेजी है।