Del Monte Foods Acquisition: सनड्रॉप और ACT II ब्रांड की ओनर एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods), डेल मोंटे फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने जा रही है। डेल मोंटे फूड्स, भारती एंटरप्राइजेज और डेल मोंटे पैसिफिक का जॉइंट वेंचर है। इस सौदे की वैल्यू 1,300 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह अधिग्रहण एक प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट होगा। डील के तहत एग्रो टेक फूड्स, डेल मोंटे फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों- भारती एंटरप्राइजेज और डेल मोंटे पैसिफिक को उनके ओनरशिप स्टेक के लिए 975.5 रुपये प्रति शेयर पर 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी।