Get App

अब Sundrop और ACT II वाली कंपनी की होगी Del Monte Foods, इतने करोड़ का रहने वाला है सौदा

14 नवंबर को Agro Tech Foods के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट है। इस अधिग्रहण से एग्रो टेक फूड्स का लक्ष्य डेल मोंटे की एस्टेबिलिश्ड प्रोडक्ट लाइन का फायदा उठाना है। एग्रो टेक फूड्स के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर "सनड्रॉप ब्रांड्स लिमिटेड" करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 4:03 PM
अब Sundrop और ACT II वाली कंपनी की होगी Del Monte Foods, इतने करोड़ का रहने वाला है सौदा
एग्रो टेक फूड्स बिना किसी कैश आउटले के डेल मोंटे फूड्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेगी।

Del Monte Foods Acquisition: सनड्रॉप और ACT II ब्रांड की ओनर एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods), डेल मोंटे फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने जा रही है। डेल मोंटे फूड्स, भारती एंटरप्राइजेज और डेल मोंटे पैसिफिक का जॉइंट वेंचर है। इस सौदे की वैल्यू 1,300 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह अधिग्रहण एक प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट होगा। डील के तहत एग्रो टेक फूड्स, डेल मोंटे फूड्स के मौजूदा शेयरधारकों- भारती एंटरप्राइजेज और डेल मोंटे पैसिफिक को उनके ओनरशिप स्टेक के लिए 975.5 रुपये प्रति शेयर पर 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी।

इस तरह एग्रो टेक फूड्स बिना किसी कैश आउटले के डेल मोंटे फूड्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेगी। इसके बाद डेल मोंटे फूड्स, एग्रो टेक फूड्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। एग्रो टेक फूड्स में प्राइवेट इक्विटी फर्म समारा कैपिटल का पैसा लगा हुआ है। एग्रो टेक फूड्स, सनड्रॉप और एक्ट II जैसे ब्रांड के लिए मशहूर है।

भारती एंटरप्राइजेज का एग्जिट तय

इस अधिग्रहण से भारती एंटरप्राइजेज का डेल मोंटे फूड्स से बाहर निकलना तय है। यह वेंचर भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट में कड़े कॉम्पिटीशन का सामना कर रहा है। भारती एंटरप्राइजेज, फूड को एक नॉन-कोर सेगमेंट मानते हुए एयरटेल के तहत अपने प्राइमरी टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड कारोबारों पर फोकस कर रही है। भारती एंटरप्राइजेज की फूड सेक्टर में जर्नी 2004 में फील्डफ्रेश फूड्स के साथ शुरू हुई थी। यह ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म ई.एल. रोथ्सचाइल्ड के साथ एक जॉइंट वेंचर था, जो शुरू में ताजे फलों और सब्जियों के उत्पादन और निर्यात पर फोकस्ड था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें