Get App

अहमदाबाद: लॉ-गार्डेन, CG रोड की खूबसूरती बढ़ेगी

अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने लॉ-गार्डेन और CG रोड को नए रंगरुप में सजाने का फैसला किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2019 पर 10:29 AM
अहमदाबाद: लॉ-गार्डेन, CG रोड की खूबसूरती बढ़ेगी

कुछ दिनों बाद अगर आप अहमदाबाद के लॉ-गार्डेन की सैर पर जाएंगे तो यहां का नजारा आपको बदला-बदला सा दिखने वाला है। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने लॉ-गार्डेन और CG रोड को नए रंगरुप में सजाने का फैसला किया है।

अहमदाबाद के चिमनलाल गिरधरदास यानी CG रोड को खूबसूरत बनाने की तैयारी चल रही है। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 35 करोड़ रुपये की लागत से इस 3.5 किलोमीटर लंबे रोड को नया रुप देने का काम शुरू कर दिया है। CG रोड पर 12 से 15 फीट चौड़ा वॉकवे बनेगा। एक हजार से ज्यादा नए पेड़ लगाए जाएंगे। सड़क पर कभी गड्ढे खादने की नौबत ना आए इसलिए अलग से यूटीलिटी डक्स बनाई जाएगी।

CG रोड से सटे हेंडीक्राफ्ट और फूड स्ट्रीट के लिए मशहूर लॉ गार्डन की खूबसूरती भी बढ़ने वाली है। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 2 करोड़ की लागत से PPP मॉडल पर यहां की फूड स्ट्रीट को नए रंग-रोगन में सजाने का फैसला किया है। इसके अलावा चार करोड़ की लागत से नया फूड स्ट्रीड भी बनाया जाएगा। जिसका डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने तैयार किया है। एक खास बात ये भी कि ये पूरा इलाका WiFi से कनेक्टेड होगा साथ ही पार्किंग की कोई समस्या ना हो इसके लिए नई पार्किंग सुविधा भी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें