टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने दो और सर्किल में न्यूनतम रिचार्ज सीमा की लिमिट को बढ़ा दिया है। आने वाले हफ्तों में कंपनी की योजना इसे देश भर में लागू करने की है। कंपनी की इस स्ट्रैटजी पर मार्केट एक्सपर्ट्स उत्साहित दिख रहे हैं। वैश्विक रिसर्च फर्म मॉर्गन स्टैनले ने 860 रुपये के टारगेट प्राइस पर एयरटेल की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। वहीं गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने निवेशकों को सलाह दी है कि एयरटेल के शेयरों में गिरावट होती है तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखें। इसके शेयर अभी बीएसई पर 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 783.45 रुपये (Bharti Airtel Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका फुल मार्केट कैप 4,36,664.78 करोड़ रुपये है।