गुजरात की कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Ltd) के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयरों का तोहफा मिलने वाला है। साथ ही स्टॉक दो टुकड़ों में टूटने भी वाला है। दोनों प्रपोजल पर 3 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में फैसला हुआ। अब इन पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं हुई है।