एल्गोरिद्म ट्रेडिंग की लोकप्रियता हर तरह के इनवेस्टर्स के बीच बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में एल्गोज ट्रेड्स काफी बढ़े हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के डेटा के मुताबिक, अप्रैल में इक्विटी कैश सेगमेंट में हुए कुल ट्रेड्स में एल्गोज की हिस्सेदारी 57 फीसदी रही। यह वित्त वर्ष 2024-25 में 54 फीसदी से ज्यादा है। इसकी तेज ग्रोथ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्त वर्ष 2022-23 में कुल ट्रेड्स में एल्गोज की हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी कम थी।
