Get App

Amber Enterprises अपने इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग से करा सकती है लिस्ट - सूत्र

Amber Enterprises अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवीज को डीमर्ज कर सकती है। सूत्रों से ये पता चल रहा है। कंपनी इस डीमर्ज के बाद आईपीओ भी ला सकती है। इस आईपीओ के लिए बैंकर्स की नियु्क्ति भी की जा चुकी है। ये भी सूत्रों से पता चला है। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी के कुल आय में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन से प्राप्त हुई थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 12:49 PM
Amber Enterprises अपने इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग से करा सकती है लिस्ट - सूत्र
Amber Enterprises का स्टॉक आज दोपहर 12.40 बजे 7.78 प्रतिशत बढ़कर 7445 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Amber Enterprises Share Price:  कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज अपने इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग लिस्ट करा सकती है। सूत्रों के मुताबिक अंबर एंटरप्राइजेज का डीमर्जर हो सकता है। कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक डिविजन के डीमर्जर की योजना है। डीमर्जर के बाद इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस का IPO संभव है। सूत्रों के मुताबिक डीमर्जर, IPO के लिए बैंकर्स की नियु्क्ति हुई है। FY24 आय में इलेक्ट्रॉनिक डिविजन का 20% हिस्सा नजर आया है। ये खबर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है। हालांकि अभी इस खबर पर कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

इस खबर पर ज्यादा जानकारी बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के सुदर्शन ने कहा कि सोर्सेज से ये पता चल रहा है कि अंबर एंटरप्राइजेज अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवीज को डीमर्ज कर सकता है। कंपनी इस डीमर्ज के बाद आईपीओ भी ला सकती है। इस आईपीओ के लिए बैंकर्स की नियु्क्ति भी की जा चुकी है। ये भी सूत्रों से पता चला है।

दिसंबर के लास्ट वीक में अक्सर आती है Santa Rally, लेकिन ये शुद्ध रूप से है शॉर्ट कवरिंग रैली - एक्सपर्ट

सुदर्शन ने आगे कहा कि पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी के कुल आय में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन से प्राप्त हुई थी। वहीं FY25 की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन से 30 प्रतिशत आय हुई थी। इसको अगर FY24 की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो FY25 की दूसरी तिमाही में आय करीब दोगुना हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें