Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की बिहार में धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यह बिहार में सीमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी ने आज इसका ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक नवादा जिले के वारिसलीगंज में 60 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी। इस पर करीब 1600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी के ऐलान के मुताबिक यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण में 1100 करोड़ रुपये के निवेश से 24 लाख टन क्षमता तैयार की जाएगी। इसे दिसंबर 2025 तक चालू करने का लक्ष्य है। आगे विस्तार के लिए जमीन का पर्याप्त प्रावधान हो गया है जिसे कम कैपिटल एक्सपेंडिचर में चालू कर लिया जाएगा। यह प्लांट वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में है।