Top 4 Intraday Stocks: कमजोर GDP और GST आंकड़ों के झटके से बाजार उबरने की कोशिश में नजर आया। निफ्टी में निचले स्तरों से 150 प्वाइंट सुधरा। जबकि बैंक निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा की रिकवरी होती हुई दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि ट्रेडर एंड मार्केट एक्सपर्ट ने ल्यूपिन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए चंबल फर्टिलाइजर पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने टाटा पावर पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-