मध्य-पूर्व में इजराइल और हमास की लड़ाई की वजह से ग्लोबल इकोनॉमी मंदी में जा सकती है। ब्लैकरॉक के चीफ एग्जिक्यूटिव Larry Fink ने यह आशंका जताई है। ब्लैकरॉक दुनिया का सबसे बड़ा एसेट मैनेजमेंट फंड है। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया। उसके जवाब में इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू किए। उधर, पिछले साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे। इन घटनाओं ने दुनिया को अलग तरह के भविष्य की तरफ धकेल दिया है। जेपी मॉर्गन के प्रमुख Jamie Dimon ने भी कहा है कि दुनिया 1938 के बाद सबसे गंभीर समस्या का सामना कर रही है। Sunday Times को दिए इंटरव्यू में फिंक ने कहा कि जब रूस ने यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे तब हमने कहा था कि शांति का समय खत्म हो गया है। हमारी जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर जियोपॉलिटिकल रिस्क का पड़ता है। हम देख रहे हैं कि पूरी दुनिया में डर बढ़ रहा है और उम्मीद कम हो रही है।