Anand Rathi Wealth Stock Price: आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के निवेशकों के लिए 14 जुलाई का दिन काफी अच्छा साबित हुआ। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 17.5 प्रतिशत तक चढ़कर 2598.20 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 2546.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर में तेजी का यह चौथा दिन है। इन 4 दिनों में कीमत 22 प्रतिशत चढ़ी है। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने 10 जुलाई को अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे।