Get App

Anand Rathi Wealth के शेयर पर टूटे निवेशक, 15% चढ़कर बंद; 4 दिन में 22% मजबूत

Anand Rathi Wealth Share Price: आनंद राठी वेल्थ के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 2 साल में 382 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:36 PM
Anand Rathi Wealth के शेयर पर टूटे निवेशक, 15% चढ़कर बंद; 4 दिन में 22% मजबूत
एक सप्ताह में Anand Rathi Wealth के शेयर की कीमत 19 प्रतिशत उछली है।

Anand Rathi Wealth Stock Price: आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के निवेशकों के लिए 14 जुलाई का दिन काफी अच्छा साबित हुआ। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 17.5 प्रतिशत तक चढ़कर 2598.20 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 2546.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर में तेजी का यह चौथा दिन है। इन 4 दिनों में कीमत 22 प्रतिशत चढ़ी है। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने 10 जुलाई को अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 73.4 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आमदनी एक साल पहले से 16 प्रतिशत बढ़कर 284.3 करोड़ रुपये रही। जून 2024 तिमाही में आमदनी 245.4 करोड़ रुपये रही थी।

जून 2025 तिमाही में आनंद राठी वेल्थ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 27 प्रतिशत बढ़कर 87,797 करोड़ रुपये के हो गए। EBITDA सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 127.7 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन बढ़कर 46.6 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 41.3 प्रतिशत था।

2 साल में Anand Rathi Wealth शेयर 389 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें