एंड्रयू यूल एंड कंपनी ने 23 मई को वीडोल कॉर्पोरेशन के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) को स्थगित कर दिया था। उसने इसकी वजह 'कुछ तकनीकी गड़बड़ी' बताई थी। लेकिन, इस ओएफएस को दरअसल कंपनी ने वापस ले लिया था। इसकी वजह यह थी कि एंड्रयू यूल के डीमैट अकाउंट को नियमों का पालन नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया गया था। इससे कंपनी को ओएफएस वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली है।
