Get App

Andrew Yule: एंड्रयू यूल ने Veedol का ओएफएस तकनीकी खराबी की वजह से वापस नहीं लिया था, जानिए क्या थी असली वजह

एंड्रयू यूल ने 23 मई को वीडोल का ओएफएस वापस ले लिया था। उसने कहा था कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते ऐसा करना पड़ा है। लेकिन, पता चला है कि इसकी वजह कुछ और थी। कंप्लायंस से सबंधित मसलों की वजह से एक एमएनसी ब्रोकर के पास एंड्रूय यूल के डीमैट अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। इस वजह से उसे OFS वापस लेना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 2:02 PM
Andrew Yule: एंड्रयू यूल ने Veedol का ओएफएस तकनीकी खराबी की वजह से वापस नहीं लिया था, जानिए क्या थी असली वजह
Veedol Corporation के शेयरों में 3 जून को गिरावट देखने को मिली। दोपहर में यह स्टॉक 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,677.80 रुपये पर था।

एंड्रयू यूल एंड कंपनी ने 23 मई को वीडोल कॉर्पोरेशन के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) को स्थगित कर दिया था। उसने इसकी वजह 'कुछ तकनीकी गड़बड़ी' बताई थी। लेकिन, इस ओएफएस को दरअसल कंपनी ने वापस ले लिया था। इसकी वजह यह थी कि एंड्रयू यूल के डीमैट अकाउंट को नियमों का पालन नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया गया था। इससे कंपनी को ओएफएस वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली है।

डीमैट अकाउंट को सस्पेंड किया गया था

इस मामले की जानकारी रखने वाले बाजार से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "कंप्लायंस से सबंधित मसलों की वजह से एक एमएनसी ब्रोकर के पास एंड्रूय यूल के डीमैट अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। OFS का प्लान बनाने से पहले कंपनी को इसकी जानकारी नहीं थी।" आम तौर पर ओएफएस का ऐलान करने से पहले कंपनी अपने डीमैट अकाउंट को चेक करती है। ब्रोकरेज फर्म भी कंपनी को उसके डीमैट अकाउंट के बारे में बताते हैं। डीमैट अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारियों की जांच की जाती है। लेकिन, Andrew Yule & Company  ने ऐसा नहीं किया। इस वजह से उसे ओएफएस वापस लेने को मजबूर होना पड़ा।

ओएफएस से पहले कंपनी हर तरह की जांच करती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें