Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने अगस्त महीने का कारोबारी डेटा जारी किया तो निवेशक परेशान हो गए और फटाफट शेयर बेचने लगे। इसके चलते शेयर धड़ाम से गिर गए। इससे पहले आज जब स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू हुआ था तो जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब-5% और 18% करने के प्रस्ताव को मंजूरी और कई चीजों पर जीएसटी घटाने के जीएसटी काउंसिल के फैसले के चलते खरीदारी के माहौल में यह भी ग्रीन जोन में खुला था। हालांकि बीएसई पर 1.21% की बढ़त के साथ ₹2299.00 के भाव पर खुलने के बाद यहां से यह 2.06% फिसलकर ₹2251.55 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव ने रिकवरी की कोशिश की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज यह 0.42% की गिरावट के साथ ₹2262.00 पर बंद हुआ है।