Get App

Angel One Shares: इस आंकड़े ने खत्म की सारी तेजी, एंजेल वन का शेयर हुआ धड़ाम

Angle Share Price Falls: जीएसटी के ढांचे में बड़े बदलाव पर आज घरेलू स्टॉक मार्केट में रौनक दिखी। वहीं ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन खरीदारी के माहौल में आज अच्छी बढ़त के साथ खुले थे लेकिन एक ऐसा आंकड़ा आया कि यह फिसल गया। जानिए यह कैसा आंकड़ा रहा, जिसने एंजेल वन के शेयरों को तोड़ दिया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 4:23 PM
Angel One Shares: इस आंकड़े ने खत्म की सारी तेजी, एंजेल वन का शेयर हुआ धड़ाम
लगातार चार महीने की बढ़त के बाद मासिक आधार पर अगस्त महीने में Angel One का ग्रास क्लाइंट एक्विजिशन 15% गिरकर 5.5 लाख पर आ गया।

Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने अगस्त महीने का कारोबारी डेटा जारी किया तो निवेशक परेशान हो गए और फटाफट शेयर बेचने लगे। इसके चलते शेयर धड़ाम से गिर गए। इससे पहले आज जब स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू हुआ था तो जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब-5% और 18% करने के प्रस्ताव को मंजूरी और कई चीजों पर जीएसटी घटाने के जीएसटी काउंसिल के फैसले के चलते खरीदारी के माहौल में यह भी ग्रीन जोन में खुला था। हालांकि बीएसई पर 1.21% की बढ़त के साथ ₹2299.00 के भाव पर खुलने के बाद यहां से यह 2.06% फिसलकर ₹2251.55 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव ने रिकवरी की कोशिश की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज यह 0.42% की गिरावट के साथ ₹2262.00 पर बंद हुआ है।

Angel One के लिए कैसा रहा अगस्त महीना?

लगातार चार महीने की बढ़त के बाद मासिक आधार पर अगस्त महीने में एंजेल वन का ग्रास क्लाइंट एक्विजिशन 15% गिरकर 5.5 लाख पर आ गया। जुलाई महीने में यह आंकड़ा 6.4 लाख पर था। हालांकि ओवरऑल क्लाइंट बेस मासिक आधार पर 1.5% बढ़कर 3.35 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान औसतन डेली ऑर्डर्स 8.1% बढ़कर 53.5 लाख से 57.8 लाख पर पहुंच गया। इसके चलते एंजेल वन का औसतन डेली टर्नओवर 10.5% बढ़कर ₹45.84 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

एंजेल वन के लिए अगस्त का महीना औसतन डेली टर्नओवर के मामले में धमाकेदार रहा जोकि मासिक आधार पर 30.5% उछलकर ₹1.46 लाख करोड़ पर पहुंच गया जोकि अक्टूबर 2024 के बाद का हाई लेवल है। इक्विटी मार्केट में एंजेल वन की हिस्सेदारी 67 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 20.7% पर पहुंच गई और एफएंडओ मार्केट में हिस्सेदारी 92 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 22.1% पर पहुंच गई। वहीं कमोडिटी मार्केट में तो एंजेल वन की हिस्सेदारी 390 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर जुलाई में 63.7% की तुलना में 67.6% पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें