Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ यह खुला और फिर यह ऊपर ही बढ़ता चला गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 19 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली भी हुई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 17.88 फीसदी की बढ़त के साथ 3208.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.44 फीसदी उछलकर 3250.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसके शेयर और ऊंचाई तक जा सकते हैं।