Get App

Angel One Shares: शानदार तिमाही नतीजे पर 19% चढ़े शेयर, अभी कितनी उड़ान बाकी?

Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ यह खुला और फिर यह ऊपर ही बढ़ता चला गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 15 फीसदी उछल गया। इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली भी हुई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 3:54 PM
Angel One Shares: शानदार तिमाही नतीजे पर 19% चढ़े शेयर, अभी कितनी उड़ान बाकी?
सितंबर तिमाही में Angel One का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ यह खुला और फिर यह ऊपर ही बढ़ता चला गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 19 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली भी हुई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 17.88 फीसदी की बढ़त के साथ 3208.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.44 फीसदी उछलकर 3250.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसके शेयर और ऊंचाई तक जा सकते हैं।

Angel One के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 51.5 फीसदी उछलकर 671.9 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 2.10 फीसदी बढ़कर 44.4 फीसदी पर पहुंच गया। कुल डीमैट अकाउंट्स में इसकी हिस्सेदारी भी 13.2 फीसदी से बढ़कर 15.7 फीसदी पर पहुंच गई।

शेयरों में अभी कितनी तेजी की गुंजाइश बाकी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें