Angel One Stock Price: स्टॉकब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन के शेयरों में 5 जून को BSE पर 4.5 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 3271.15 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक चढ़कर 3283 रुपये के हाई तक गया। गुरुवार की इस तेजी के साथ एंजेल वन का शेयर पिछले 1 महीने में लगभग 37 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। दिन में कंपनी ने मई महीने के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था।
