Get App

Angel One का क्लाइंट बेस मई में बढ़कर 3.19 करोड़, शेयर 1 महीने में 37% उछला; 3 महीने में कितना मिला रिटर्न

Angel One Share Price: पिछले 3 महीनों में एंजेल वन का शेयर 55 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में लगभग 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर प्लेस किए गए ऑर्डर्स की संख्या मई में बढ़कर 12.15 करोड़ हो गई, जो अप्रैल से 14 प्रतिशत ज्यादा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:52 PM
Angel One का क्लाइंट बेस मई में बढ़कर 3.19 करोड़, शेयर 1 महीने में 37% उछला; 3 महीने में कितना मिला रिटर्न
मई में Angel One का ग्रॉस क्लाइंट एक्वीजीशन मंथली बेसिस पर 1.7% बढ़कर 5 लाख हो गया।

Angel One Stock Price: स्टॉकब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन के शेयरों में 5 जून को BSE पर 4.5 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 3271.15 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक चढ़कर 3283 रुपये के हाई तक गया। गुरुवार की इस तेजी के साथ एंजेल वन का शेयर पिछले 1 महीने में लगभग 37 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। दिन में कंपनी ने मई महीने के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था।

कंपनी ने बताया कि मई में इसका ग्रॉस क्लाइंट एक्वीजीशन मंथली बेसिस पर 1.7% बढ़कर 5 लाख हो गया। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 43.1 प्रतिशत कम रहा। एंजेल वन का क्लाइंट बेस भी अप्रैल के मुकाबले 1.5 प्रतिशत बढ़कर मई 2025 में 3.19 करोड़ पर पहुंच गया। सालाना आधार पर यह 34.1 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के प्लेटफॉर्म पर प्लेस किए गए ऑर्डर्स की संख्या मई में बढ़कर 12.15 करोड़ हो गई, जो अप्रैल से 14 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, सालाना आधार पर यह संख्या 23.4 प्रतिशत कम रही। एवरेज डेली ऑर्डर मंथली बेसिस पर 3.2 प्रतिशत बढ़े लेकिन मई 2024 के मुकाबले 23.4 गिरकर 57.9 लाख हो गए।

3 महीनों में Angel One शेयर 55 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें