Get App

Angel One Share: शेयर ने लगाई 6% की छलांग, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कितनी आएगी तेजी

Angel One Share: चंदन तापड़िया ने कहा कि शेयर में 3300 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट है। जब तक स्टॉक अपने 3300 रुपये के अहम सपोर्ट को होल्ड करने में बरकरार रहता है तब तक इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 12:08 PM
Angel One Share: शेयर ने लगाई 6% की छलांग,  एक्सपर्ट्स से जानें आगे कितनी आएगी तेजी
06 दिसंबर को कंपनी ने नवंबर अपडेट जारी किए थे जिसमें महीने दर महीने आधार पर कंपनी का क्लाइंट बेस 2% बढ़कर 2.9 करोड़ रहा

Angel One Share price: फाइनेंस-स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी  एंजेल वन (Angel One) के शेयर 09 दिसंबर को इंट्राडे में 6 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए। स्टॉक का डे हाई 3,503.15 रुपये पर है जबकि डे लो 3,287.35 रुपये पर है। स्टॉक में आई आज की तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केटकैप 31,325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज यह शेयर 3,295.00 रुपये पर खुला था । फिलहाल 11.35 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 175.20 रुपये यानी 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 3468 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

कहां तक जा सकते हैं भाव

ऐसे में अब स्टॉक में आगे क्या रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा कि टेक्निकल स्टॉक में काफी मजबूती देखने को मिल रही है।  टेक्निकल चार्ट के लिहाज से स्टॉक में डेली और वीकली चार्ट पर राउडिंग इंफोर्मेशन  बन रहा है । स्टॉक एक राइजिंग सपोर्ट ट्रेडलाइन के साथ डेली हायर हाईस और हायर लो बना रहा है।

चंदन ने आगे कहा कि शेयर में 3300 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट है। जब तक स्टॉक अपने  3300 रुपये के अहम सपोर्ट को होल्ड करने में बरकरार रहता है तब तक इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। स्ट्रॉक में 3300 रुपये के सपोर्ट के ऊपर किसी भी स्विंग पर इंट्राडे में खरीदारी की जा सकती है। ये शेयर आगे 3738 रुपये से 4000 रुपये के टारगेट के लिए तैयार हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें