Angel One Share price: फाइनेंस-स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन (Angel One) के शेयर 09 दिसंबर को इंट्राडे में 6 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए। स्टॉक का डे हाई 3,503.15 रुपये पर है जबकि डे लो 3,287.35 रुपये पर है। स्टॉक में आई आज की तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केटकैप 31,325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज यह शेयर 3,295.00 रुपये पर खुला था । फिलहाल 11.35 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 175.20 रुपये यानी 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 3468 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
