BIG STOCKS : बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 380 अंक या 0.52 फीसदी गिरकर 73,515 पर और निफ्टी 115 अंक या 0.51 फीसदी गिरकर 22,330 पर दिख रहा। आज लगभग 1153 शेयर बढ़े, 2347 शेयर गिरे और 147 शेयरों में कई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं। इसके बाद बीएसई पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में से प्रत्येक में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है। निफ्टी बैंक, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर सभी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में आज किन शेयरों में होगी कमाई इस पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल अपने BIG STOCKS और SPOTLIGHT स्टॉक्स बताए हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।