Get App

जोरदार कमाई कराएंगे अनुज सिंघल के BIG STOCKS, SPOTLIGHT शेयर कराएंगे बंपर मुनाफा!

ल्यूपिन पर नोमुरा की तेजी का नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए 1949 रुपए का टारगेट दिया है। गोदरेज कंज्यूमर के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही है। हिंदुस्तान यूनीलीवर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला है।शेयर में रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 11:51 AM
जोरदार कमाई कराएंगे अनुज सिंघल के BIG STOCKS, SPOTLIGHT शेयर कराएंगे बंपर मुनाफा!
हिंदुस्तान यूनीलीवर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला है।शेयर में रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं

BIG STOCKS : बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 380 अंक या 0.52 फीसदी गिरकर 73,515 पर और निफ्टी 115 अंक या 0.51 फीसदी गिरकर 22,330 पर दिख रहा। आज लगभग 1153 शेयर बढ़े, 2347 शेयर गिरे और 147 शेयरों में कई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं। इसके बाद बीएसई पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में से प्रत्येक में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है। निफ्टी बैंक, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर सभी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में आज किन शेयरों में होगी कमाई इस पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल अपने BIG STOCKS और SPOTLIGHT स्टॉक्स बताए हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

अनुज के आज के बिग स्टॉक्स

ल्यूपिन पर फोकस (ग्रीन सिगनल)

ल्यूपिन पर नोमुरा की तेजी का नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए 1949 रुपए का टारगेट दिया है। चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से 8 फीसदी ज्यादा रहा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के ज्यादा मजबूत रहने की उम्मीद है। EBITDA मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है। कंपनी को अमेरिका में नए प्रोडक्ट लॉन्च का फायदा होगा। लागत पर लगाम से नतीजे और बेहतर होने संभव हैं। आगे स्टॉक में तेजी बढ़ती दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें