ग्रीन पोर्टफोलियो पीएमएस के अनुज जैन का कहना है कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने,पुनर्गठित टैक्स सिस्टम और हाल ही में ब्याज दरों में कटौती से मांग को मज़बूत बढ़ावा मिल सकता है। इससे अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिल सकती है। उनकी राय है कि बाजार तेजी पकड़ने के लिए अगली अच्छी खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौता,किसी बहाने से भारत पर टैरिफ हटाना, रूस-यूक्रेन विवाद का समाधान और यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता ऐसे ट्रिगर हैं जो बाजार में जोश भर सकते हैं। अगर इनमें से कोई की ट्रिगर दब जाता है तो बाजार में तेज रफ्तार पकड़ सकता है।