इस वर्ष अप्रैल के आखिर तक 64 कंपनियों के 712 करोड़ शेयर, ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन शेयरों के शेयरहोल्डर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के लेटेस्ट नोट के अनुसार, ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू 26 अरब डॉलर है। शेयरहोल्डर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि संबंधित सभी शेयर खुले बाजार में बेच ही दिए जाएंगे। फ्री होने वाले शेयर ट्रेड के लिए पात्र हो जाते हैं।