Get App

Asian Market : फेड की ब्याज दरों में कटौती पर संदेह के बादल, एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट

फेड की ब्याज दरों में कटौती पर संदेह के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। इसके चलते जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के इंडेक्स आज कमजोर खुले हैं। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता तथा टेक्नेलॉजी शेयरों के महंगे वैल्यूएशन के कारण कल वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई थी। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:32 AM
Asian Market : फेड की ब्याज दरों में कटौती पर संदेह के बादल, एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने पिछले महीने कहा था कि दरों में कटौती कोई "पूर्व निर्धारित निर्णय नहीं है", तथा यह निर्णय आने वाली जानकारियों पर आधारित होगा

Asian Market : फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता तथा टेक्नेलॉजी शेयरों के महंगे वैल्यूएशन के कारण वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला है। इस के चलते आज शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के इंडेक्स आज कमजोर खुले। उधर कल एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक 100 इंडेक्स में गुरुवार को 2.1% की गिरावट आई थी। शुक्रवार को पाउंड पर भी सबकी नज़र रही, जो फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा यह खबर दिए जाने के बाद गिर गया था कि ब्रिटेन की चांसलर रेचल रीव्स आयकर बढ़त की योजना को टाल रही हैं।

डॉलर, सोना और ट्रेजरी, सभी ने अपनी-अपनी गिरावट जारी रखी है। बढ़ते वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के बीच अभी तक जोरदार तेजी दिखाने वाले टेक्नोलॉजी शेयरों भारी बिकवालीआई है। निवेशक डिफेंसिव शेयरों की और रुख करते दिखे। अमेरिकी सरकार के फिर से खुलने की उम्मीदों के बीच ट्रेडरों की नजर अब आने वाले तमाम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है। इस बीच दिसंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना 50% से नीचे आ गई है।

मिलर ताबाक + कंपनी के मैट मैले ने कहा,"यह एक महंगा बाजार है और महंगे बाजारों को आज के ऊंचे भाव को सही ठहराने के लिए कम दरों की जरूरत होती है। शटडाउन खत्म होने के बाद एक साथ बहुत सारे डेटा सामने आने आ सकते हैं। इससे बाजार पर क्या असर होगा। इसको लेकर बनी अनिश्चितता बाजार में कुछ डर पैदा कर रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें