सरकारी कंपनी BSNL, MTNL और ITI की संपत्ति जल्दी ही दूसरे सरकारी मंत्रालयों और विभागों को आसानी से ट्रांसफर हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसकी गाइडलाइन पर सहमति बनाने के लिए कैबिनेट सचिव ने आज सचिवों के समूह की बैठक बुलाई है। इस ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि एक खास खबर के चलते आज BSNL, MTNL और ITI खास फोकस में हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही BSNL, MTNL और ITI की संपत्ति दूसरे सरकारी मंत्रालयों और विभागों को आसानी से ट्रांसफर में हो पाएगी।