Get App

'41 रुपये से ज्यादा नहीं है Zomato के शेयर की वैल्यू': अश्वथ दामोदरन और राकेश झुनझुनवाला की भविष्यवाणी साल भर बाद हुई सही

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर मंगलवार को 12 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 41.20 रुपये पर आ गए, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 7:41 PM
'41 रुपये से ज्यादा नहीं है Zomato के शेयर की वैल्यू': अश्वथ दामोदरन और राकेश झुनझुनवाला की भविष्यवाणी साल भर बाद हुई सही
प्रोफेसर अश्वथ दामोदरन (तस्वीर में) ने एक साल पहले जोमैटो के शेयर की वैल्यू 41 रुपये बताई थी

Zomato shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर मंगलवार को 12 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 41.20 रुपये पर आ गए, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही अश्वथ दामोदरन (Aswath Damodaran) और राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जैसे अनुभवी निवेशकों की इस शेयर को लेकर एक साल पहले कही गई बात सही साबित हो गई। अश्वथ दामोदरन ने एक साल पहले कहा था कि जोमैटो के शेयर की वैल्यू 41 रुपये से ज्यादा नहीं है।

अश्वथ दामोदरन, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर है और उन्हें अक्सर वैल्यूएशन गुरु कह पुकारा जाता है। जोमैटो ने पिछले साल जब 76 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च किया था, तब दामोदरन ने इसे 'काफी महंगा' बताया था।

उन्होंने कहा था, "मैंने इस शेयर के लिए जो वैल्यूएशन निकाला है, वह करीब 39,400 करोड़ रुपये आता है। इस हिसाब से एक शेयर की कीमत 41 रुपये के आसपास आती है।" जौमैटो के शेयर आज 26 जुलाई को NSE पर गिरकर 41.20 रुपये के स्तर तक गए, जो दामोदरन के बताए भाव के काफी करीब है। शेयरों की कीमत अपने सर्वकालिक स्तर से 76 फीसदी नीचे आ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें