Zomato shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर मंगलवार को 12 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 41.20 रुपये पर आ गए, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही अश्वथ दामोदरन (Aswath Damodaran) और राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जैसे अनुभवी निवेशकों की इस शेयर को लेकर एक साल पहले कही गई बात सही साबित हो गई। अश्वथ दामोदरन ने एक साल पहले कहा था कि जोमैटो के शेयर की वैल्यू 41 रुपये से ज्यादा नहीं है।