Get App

इस समय बाजार में शॉर्ट के पक्ष में बन रहा रिस्क-रिवॉर्ड, क्या 25,225-24,600 के नीचे जा सकता है निफ्टी

इस समय बाजार में कोई मजबूत नजरिया नहीं लें। यहां से अगले 3 दिन में 300-400 अंकों का मूव संभव है। मुश्किल ये है कि ऊपर या नीचे, इसका कोई मजबूत संकेत अभी नहीं है। अगर बाजार का हाल का ट्रेंड पढ़ेंगे तो शॉर्ट ट्रेड शुरू हुई है। इस समय रिस्क-रिवॉर्ड शॉर्ट के पक्ष में है। निफ्टी यहां से 25,225 और नीचे 24,600 तक जा सकता है। अगर चाहें तो 1-2 दिन फिर से इंडेक्स पर ध्यान नहीं दें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:15 AM
इस समय बाजार में शॉर्ट के पक्ष में बन रहा रिस्क-रिवॉर्ड, क्या 25,225-24,600 के नीचे जा सकता है निफ्टी
निफ्टी बैंक की 2 extremes रेंज है 55,800 और 56,300 पर। 56,300 के ऊपर 56,500 तक की स्विंग संभव है

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

25,000 के नीचे कमजोर और 25,250 के ऊपर मजबूती नजर आ रही है। कल हमने पोजीशनल लॉन्ग में 25,100 पर मुनाफावसूली की राय दी थी। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स के लिए शॉर्ट करने का भी नजरिया था। अगर शॉर्ट किया है तो 25,225 का SL रखें। बाजार का टेक्सचर और इंटरनल दोनों बिगड़ गए हैं। बाजार में कल की गिरावट बैंक निफ्टी के चलते आई। 3 दिनों से मिडकैप और स्मॉलकैप अंडरपरफॉर्म कर रहे है। उम्मीद की एक किरण: FIIs की कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में खरीदारी रही, लेकिन पहले भी FIIs ने ऐसा ही जाल बिछाया था।

बाजार: आज के संकेत

आज से कमाई के सीजन की शुरुआत हो रही है, जहां सबसे ज्यादा निगाहें TCS और टाटा एलक्सी के नतीजों पर रहेंगी। हालांकि TCS के नतीजों से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं और एकदम सपाट प्रदर्शन का अनुमान है। पिछले तीन दिनों में TCS के शेयर में 4% की तेजी आ चुकी है, यानी बाजार बेहतर आंकड़ों की उम्मीद कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें