अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
25,000 के नीचे कमजोर और 25,250 के ऊपर मजबूती नजर आ रही है। कल हमने पोजीशनल लॉन्ग में 25,100 पर मुनाफावसूली की राय दी थी। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स के लिए शॉर्ट करने का भी नजरिया था। अगर शॉर्ट किया है तो 25,225 का SL रखें। बाजार का टेक्सचर और इंटरनल दोनों बिगड़ गए हैं। बाजार में कल की गिरावट बैंक निफ्टी के चलते आई। 3 दिनों से मिडकैप और स्मॉलकैप अंडरपरफॉर्म कर रहे है। उम्मीद की एक किरण: FIIs की कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में खरीदारी रही, लेकिन पहले भी FIIs ने ऐसा ही जाल बिछाया था।
बाजार: आज के संकेत
आज से कमाई के सीजन की शुरुआत हो रही है, जहां सबसे ज्यादा निगाहें TCS और टाटा एलक्सी के नतीजों पर रहेंगी। हालांकि TCS के नतीजों से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं और एकदम सपाट प्रदर्शन का अनुमान है। पिछले तीन दिनों में TCS के शेयर में 4% की तेजी आ चुकी है, यानी बाजार बेहतर आंकड़ों की उम्मीद कर रहा है।
फोकस कमेंट्री पर होगा, खासकर AI और H1-B वीजा पॉलिसी के असर पर भी नजर रहेगी।IT सेक्टर इस हफ्ते लीडर रहा है, और TCS के नतीजों से यह तय होगा कि IT में तेजी का दौर जारी रहेगा या निफ्टी 52 वीक लो की ओर बढ़ेगा।टाटा एलक्सी के नतीजे मिडकैप IT के सेंटिमेंट के लिए काफी अहम रहेंगे। इसके अलावा 5paisa और GM ब्रुअरीज के नतीजों पर भी निगाह रखें। साथ ही, आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी भी एक बड़ा संकेत है।
बाजार: अब क्या करना है?
इस समय बाजार में कोई मजबूत नजरिया नहीं लें। यहां से अगले 3 दिन में 300-400 अंकों का मूव संभव है। मुश्किल ये है कि ऊपर या नीचे, इसका कोई मजबूत संकेत अभी नहीं है। अगर बाजार का हाल का ट्रेंड पढ़ेंगे तो शॉर्ट ट्रेड शुरू हुई है। इस समय रिस्क-रिवॉर्ड शॉर्ट के पक्ष में है। निफ्टी यहां से 25,225 और नीचे 24,600 तक जा सकता है। अगर चाहें तो 1-2 दिन फिर से इंडेक्स पर ध्यान नहीं दें।
चुनिंदा शेयरों में दोनों तरफ के मौके हैं। जहां अपडेट अच्छे हैं वहां रैली हो रही है और जहां खराब हैं वहां पिटाई। सबसे अहम नतीजे ऑटो, FMCG और बैंकिंग शेयरों के होंगे। चाहें तो ऐसे सेक्टर्स पर ध्यान दें जहां टेक्नो-फंडा स्ट्रैंथ है। टू-व्हीलर, NBFCs में आपको ऐसे कई शेयर मिल जाएंगे। जरूरी नहीं कि हमें निफ्टी की हर स्विंग पकड़नी ही है। एक और नजरिया है कि अगले 2-3 दिन पूरी तरह से इंट्राडे रहें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,100-25,181 (कॉल राइटर्स का जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,190-25,250 (पिछले 2 दिन का हाई) पर है। बिकवाली का जोन 25,100-25,150 पर है इसके लिए सख्त SL 25,225 पर रखें। पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (50% retracement zone) पर है। सिर्फ और सिर्फ तभी खरीदें जब 25,000 टिके, SL- 24,950पर लगाए।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक की 2 extremes रेंज है 55,800 और 56,300 पर। 56,300 के ऊपर 56,500 तक की स्विंग संभव है, लेकिन 55,800 के नीचे, 55500 तक भी जा सकते हैं। निफ्टी बैंक में भी शायद पॉलिसी के बाद की स्विंग पूरी हुई। निफ्टी बैंक में 1800 अंकों की एक रैली हुई थी। संभव है कि 600-900 अंकों की गिरावट आ जाए। अगर ऐसा हुआ तो 55,300-55,500 तक जा सकते हैं। लेकिन अगर 56,500 पार हुआ तो बड़ी रैली शुरू होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।