Aurobindo Pharma News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरबिंदो फार्मा पहली बार शेयरों का बायबैक करने जा रही है यानी कि शेयरहोल्डर्स से अपने शेयरों को वापस खरीदने जा रही है। कंपनी ने रविवार 14 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। यह बायबैक या तो टेंडर ऑफर के जरिए होगा या खुले बाजार में लेन-देन के जरिए होगा। कंपनी के शेयरों की बात करें तो इस साल यह 22 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। फिलहाल BSE पर यह 1327.05 रुपये के भाव (12 जुलाई को BSE पर बंद भाव) पर है। इस महीने करीब दो हफ्ते में अरबिंदो फार्मा के शेयर करीब 10 फीसदी ऊपर चढ़े हैं।