Get App

ऑटो और तेल-गैस शेयरों में इस हफ्ते भी रहेगी तेजी, पॉलीकैब इंडिया में देखने को मिल सकता है 7600 रुपये का स्तर -सुदीप शाह

पॉलीकैब इंडिया पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि 50-डे के औसत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, इसने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी तेजी वाली कैंडल बनाई, जिससे ब्रेकआउट को और मजबूती मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:38 AM
ऑटो और तेल-गैस शेयरों में इस हफ्ते भी रहेगी तेजी, पॉलीकैब इंडिया में देखने को मिल सकता है 7600 रुपये का स्तर -सुदीप शाह
मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। इसलिए, वीकली और डेली चार्ट को देखते हुए ऑटो इंडेक्स के तेजी की यात्रा जारी रखने और 28000 के स्तर को छूने की संभावना दिख रही है

बाजार और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि पिछले हफ़्ते, निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया। उसके बाद, इसमें मजबूत तेजी देखने को मिली। सबसे खास बात यह है कि इसने एक नया ऑल टाइम हाई बनाया है। मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। इसलिए, वीकली और डेली चार्ट को देखते हुए ऑटो इंडेक्स के तेजी की यात्रा जारी रखने और 28,000 के स्तर को छूने की संभावना दिख रही है। इसके बाद शॉर्ट में इसका अगला लक्ष्य 28,400 हो सकता है। नीचे की ओर, 27,100-27,000 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा।

पॉलीकैब इंडिया में 7,600 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट मुमकिन

पॉलीकैब इंडिया की वीकली क्लोजिंग मजबूत रही है। इस शेयर पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि 50-डे के औसत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, इसने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी तेजी वाली कैंडल बनाई, जिससे ब्रेकआउट को और मजबूती मिली। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी शेयर में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में सुदीप का मानना ​​है कि में आगे भी तेजी जारी रह सकती है और ये 7,400 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इसके बाद इसका अगला शॉर्ट टर्म टारगेट 7,600 रुपये का होगा। नीचे की ओर इसके लिए 6,930-6,900 रुपये के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें