Get App

Auto stocks : ऑटो शेयरों में लगा टॉप गियर, हीरो मोटो 4% से ज्यादा भागा, जानिए क्या रही वजह

Hero Moto share price : कंपनी के सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2026 रफ्तार का साल होगा। कंपनी EV बाजार में पैठ बढ़ाएंगी, प्रीमियम सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की योजना है। कोर सेगमेंट में वैल्यू अनलॉक की जाएगी और विदेशी बाजार में पहुंच बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 2:00 PM
Auto stocks : ऑटो शेयरों में लगा टॉप गियर, हीरो मोटो 4% से ज्यादा भागा, जानिए क्या रही वजह
Hero Moto share price : कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 में विदेशी बाजार में सालाना आधार पर 43 फीसदी ग्रोथ हासिल हुआ है

Hero Moto share price : लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 25200 के करीब दिख रहा है। HDFC बैंक, रिलायंस, सनफार्मा और इन्फोसिस ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी ऊपर है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो शेयर आज टॉप गियर में दिख रहे हैं। हीरो मोटो में 3.5 फीसदी की तेजी है। दरअसल कंपनी के चेयरमैन ने सालाना रिपोर्ट में कंपनी का वित्त वर्ष 2026 का आउटलुक सामाने रखा है। इस रिपोर्ट में कंपनी का ग्रोथ प्लान बताया गया है।

हीरो मोटो: FY26 आउटलुक

कंपनी के सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2026 रफ्तार का साल होगा। कंपनी EV बाजार में पैठ बढ़ाएंगी, प्रीमियम सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की योजना है। कोर सेगमेंट में वैल्यू अनलॉक की जाएगी और विदेशी बाजार में पहुंच बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025 में विदेशी बाजार में सालाना आधार पर 43 फीसदी ग्रोथ हासिल हुआ है।

Trading ideas : शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 700 अंकों की रैली मुमकिन, इन दो शेयरों में होगी बंपर कमाई - राहुल शर्मा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें