स्मॉल कैप कंपनी Pitti Engineering Limited (PEL)के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं। कंपनी इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का पुराना नाम पिट्टी लैमिनेशन लिमिटेड था। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कंपनी के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टार्गेट प्राइस 915 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। यह शेयर के मौजूदा प्राइस से लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है। शुक्रवार 1 दिसंबर को Pitti Engineering का शेयर बीएसई पर 658.95 रुपये और एनएसई पर 663 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 6 माह में शेयर करीब 90 प्रतिशत तक उछला है।
