Get App

Pitti Engineering के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 40% तक चढ़ सकती है कीमत

कंपनी का पुराना नाम पिट्टी लैमिनेशन लिमिटेड था। वित्त वर्ष 2022-23 में PEL का EBITDA/टन 5% बढ़ गया। इससे कंपनी की प्रॉफिटे​बिलिटी 51% बढ़ गई। कंपनी इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। EBITDA के FY26E तक 13 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़कर 258 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 5:50 PM
Pitti Engineering के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 40% तक चढ़ सकती है कीमत
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि PEL मार्केट डिमांड के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करती है।

स्मॉल कैप कंपनी Pitti Engineering Limited (PEL)के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं। कंपनी इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशन, मोटर कोर, सब-असेंबली, डाई-कास्ट रोटर्स और प्रेस टूल्स बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का पुराना नाम पिट्टी लैमिनेशन लिमिटेड था। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कंपनी के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टार्गेट प्राइस 915 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। यह शेयर के मौजूदा प्राइस से लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है। शुक्रवार 1 दिसंबर को Pitti Engineering का शेयर बीएसई पर 658.95 रुपये और एनएसई पर 663 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 6 माह में शेयर करीब 90 प्रतिशत तक उछला है।

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि PEL मार्केट डिमांड के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स विकसित करती है। इससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बेहतर होती है। वित्त वर्ष 2022-23 में PEL का EBITDA/टन 5% बढ़ गया। इससे कंपनी की प्रॉफिटे​बिलिटी 51% बढ़ गई। एक्सपोर्ट ऑर्डर्स से रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में LIC म्यूचुअल फंड का पैसा लगा हुआ है।

13 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ सकता है रेवेन्यू

एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि PEL का रेवेन्यू FY26 तक 13 प्रतिशत CAGR की रफ्तार से बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके EBITDA के FY26E तक 13 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़कर 258 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है। ऐसा प्रमुख रूप से वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी के कारण होगा। PEL की ग्रोथ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के बाद एक्सिस सिक्योरिटी को शेयर से बेहद उम्मीद है और इसलिए 'बाय' कॉल देते हुए टार्गेट प्राइस 915 रुपये प्रति शेयर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें