Get App

कंपनी को जून तिमाही में ₹39 लाख का घाटा, 20 दिन पहले ही आया था IPO, शेयर 3% लुढ़का

Baazar Style Shares: शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी, बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने आज 25 सितंबर को अपनी जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसे जून तिमाही में 39 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 5.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:45 PM
कंपनी को जून तिमाही में ₹39 लाख का घाटा, 20 दिन पहले ही आया था IPO, शेयर 3% लुढ़का
Baazar Style Retail के इसी महीने 6 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे

Baazar Style Shares: शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी, बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने आज 25 सितंबर को अपनी जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसे जून तिमाही में 39 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 5.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि तिमाही आधार पर देखने में कंपनी के घाटे में कमी आई है क्योंकि इससे पहले मार्च तिमाही में इसने 6.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। बाजार स्टाइल का स्टैंडअलोन रेवेन्यू जून तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 276 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 228 करोड़ रुपये था।

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई। दोपहर 2.05 बजे के करीब, बाजार स्टाइल का शेयर करीब 3 फीसदी लुढ़ककर 372 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि बाजार स्टाइल रिटेल के इसी महीने 6 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग सपाट रही थी। आईपीओ के तहत 389 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे और BSE पर इसकी लिस्टिंग भी 389 रुपये के भाव पर ही हुई।

बाजार स्टाइल रिटेल का ₹834.68 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त-3 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 40.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें