Baazar Style Shares: शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी, बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने आज 25 सितंबर को अपनी जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसे जून तिमाही में 39 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 5.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि तिमाही आधार पर देखने में कंपनी के घाटे में कमी आई है क्योंकि इससे पहले मार्च तिमाही में इसने 6.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। बाजार स्टाइल का स्टैंडअलोन रेवेन्यू जून तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 276 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 228 करोड़ रुपये था।
