Bajaj Auto Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 शानदार रही। सितंबर 2022 में कंपनी को 20 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ। इसके चलते कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ी और आज 17 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 3674.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए।
