Get App

अपने 52 हफ्ते के हाई से 35 टूट चुका है Bajaj Auto, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

Bajaj Auto: बजाज ऑटो के मैनेजमेंट ने एक्सपोर्ट के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद जताई है। उसे शॉर्ट टर्म में एक्सपोर्ट में 20 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। इसका फायदा Bajaj Auto को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 4:51 PM
अपने 52 हफ्ते के हाई से 35 टूट चुका है Bajaj Auto, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में चेतक की नई 35 सीरीज लॉन्च की है। कंपनी पहले ही दो वैरिएंट्स पेश कर चुकी है।

बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पर फोकस बढ़ाया है। एक्सपोर्ट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके गाड़ियों की डिमांड स्ट्रॉन्ग है। कंपनी कई नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा फोकस का फायदा भी कंपनी को मिलेगा। सबसे खास बात यह कि यह स्टॉक 52 हफ्ते के अपने हाई से 35 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में यह निवेश के लिए काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

एक्सपोर्ट के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन

2-3 साल तक सुस्त रहने के बाद ऑटोमोटिव एक्सपोर्ट मार्केट में रिकवरी दिखी है। इसका असर बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट वॉल्यूम पर पड़ा है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट वॉल्यूम 22.4 फीसदी बढ़ा। LATAM मोटरसाइकिल्स के लिए सबसे बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है। यह अफ्रीका के साइज का करीब दोगुना है। एलएटीएएम में एवरेज सेलिंग प्राइस अफ्रीका के मुकाबले 1.5-2 दुना तक है।

रुपये में कमजोरी का मिलेगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें