बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के अच्छे Q2 अपडेट आये हैं। कंपनी के AUM में 31% का उछाल नजर आया है। कस्टमर फ्रेंचाइजी, न्यू लोन बुक और डिपॉजिट बुक भी बढ़ी है। सालाना आधार पर Q2 FY23 कस्टमर फ्रेंचाइजी 26 लाख बढ़कर 6.29 करोड़ हो गई है। सालाना आधार पर न्यू लोन बुक 63 लाख से बढ़कर 68 लाख हो गई है। वहीं सालाना आधार पर AUM 31% बढ़कर 2.18 लाख करोड़ हो गई है। 30 सितंबर तक CRAR (Capital to Risk (Weighted) Assets Ratio) 25.1% रहा। जबकि डिपॉजिट बुक सालाना आधार पर 37% बढ़कर 39,400 करोड़ हो गई है।