Get App

BAJAJ FINANCE के Q2 अपडेट अच्छे, ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

MS ने BAJAJ FINANCE पर कहा कि कंपनी की लोन ग्रोथ फिर से बढ़कर 30% हो गई है और सालाना आधार पर Customer Franchise 19 प्रतिशत हो गई है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 11:24 AM
BAJAJ FINANCE के Q2 अपडेट अच्छे, ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
Jefferies ने BAJAJ FINANCE पर खरीदारी की रेटिंग दी है और उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8000 रुपये तय किया है

बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के अच्छे Q2 अपडेट आये हैं। कंपनी के AUM में 31% का उछाल नजर आया है। कस्टमर फ्रेंचाइजी, न्यू लोन बुक और डिपॉजिट बुक भी बढ़ी है। सालाना आधार पर Q2 FY23 कस्टमर फ्रेंचाइजी 26 लाख बढ़कर 6.29 करोड़ हो गई है। सालाना आधार पर न्यू लोन बुक 63 लाख से बढ़कर 68 लाख हो गई है। वहीं सालाना आधार पर AUM 31% बढ़कर 2.18 लाख करोड़ हो गई है। 30 सितंबर तक CRAR (Capital to Risk (Weighted) Assets Ratio) 25.1% रहा। जबकि डिपॉजिट बुक सालाना आधार पर 37% बढ़कर 39,400 करोड़ हो गई है।

BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE

MS की BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह

MS ने BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह देते हुए कहा कि कंपनी की लोन ग्रोथ फिर से बढ़कर 30% हो गई है। सालाना आधार पर Customer Franchise 19 प्रतिशत हो गई है। तिमाही आधार पर डिपॉजिट 15% ऊपर है। उन्होंने इसमें ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8,500 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें