Get App

Bajaj Finance Shares: Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; जेफरीज, नोमुरा, HSBC से Buy कॉल, शेयर 2% उछला

Bajaj Finance Share Price: HSBC का मानना ​​है कि बजाज फाइनेंस के शेयर, इसके कॉम्पिटीटर्स की तुलना में प्रीमियम के हकदार हैं। जेफरीज ने कहा है कि एसेट क्वालिटी के ट्रेंड्स स्थिर हो रहे हैं, और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही से क्रेडिट कॉस्ट कम हो जाएगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 4:22 PM
Bajaj Finance Shares: Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; जेफरीज, नोमुरा, HSBC से Buy कॉल, शेयर 2% उछला
Bajaj Finance पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। इन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 8900 रुपये तय किया है

Bajaj Finance Stock Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसके स्टॉक को लेकर प्रमुख ब्रोकरेज बुलिश हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। ब्रोकरेजेस ने शेयर में आगे लगभग 18 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर 'ओवरवेट' कॉल बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 9,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 30 जनवरी को शेयर के बंद भाव से लगभग 18 प्रतिशत ज्यादा है।

मॉर्गन स्टेनली के नोट में कहा गया है कि मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2025 में कम क्रेडिट कॉस्ट का गाइडेंस दिया है। वित्त वर्ष 2026 में +25% EPS ग्रोथ की इंप्रूव्ड विजिबिलिटी की उम्मीद है, लेकिन यह मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस पर निर्भर करेगा।

Bajaj Finance का Q3 में मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

बजाज फाइनेंस का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 3,639 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,058 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 14,166 करोड़ रुपये थी। शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 7,655 करोड़ रुपये थी। हालांकि ग्रॉस एनपीए बढ़कर 1.12 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.95 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए बढ़कर 0.48 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 0.37 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें