Bajaj Finance Stock Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसके स्टॉक को लेकर प्रमुख ब्रोकरेज बुलिश हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। ब्रोकरेजेस ने शेयर में आगे लगभग 18 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर 'ओवरवेट' कॉल बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 9,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 30 जनवरी को शेयर के बंद भाव से लगभग 18 प्रतिशत ज्यादा है।