Get App

8th Pay Commission: कैसे बदलेगी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन, सरकारी खजाने पर कितना बढ़ेगा बोझ; जानिए सबकुछ

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को लेकर ToR मंजूर किया है। अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन की समीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। इसके बाद आयोग सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी की सिफारिश करेगा। जानिए सैलरी-पेंशन में कितना इजाफा होगा और इसका सरकारी खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:14 PM
8th Pay Commission: कैसे बदलेगी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन, सरकारी खजाने पर कितना बढ़ेगा बोझ; जानिए सबकुछ
8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से केंद्र सरकार के लगभग 47 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी प्रभावित होंगे।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 28 अक्टूबर 2025 को 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के लिए Terms of Reference (ToR) को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्तों और पेंशन स्ट्रक्चर की समीक्षा शुरू हो जाएगी।

सरकार ने इस साल जनवरी 2025 में ही आयोग का गठन कर दिया था। इसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 महीने का समय मिला है। आम तौर पर हर 10 साल में एक बार सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करती है, ताकि यह महंगाई और जीवन-यापन की लागत के हिसाब से अपडेट रह सके।

क्या होता है वेतन आयोग

वेतन आयोग केंद्र सरकार की बनाई एक्सपर्ट कमेटी होती है। ये तय करती है कि सरकारी कर्मचारियों, रक्षा कर्मियों और पेंशनभोगियों को कितना वेतन और भत्ता मिलना चाहिए। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि कर्मचारियों की आय महंगाई, नौकरी की जिम्मेदारियों और जीवन-यापन की लागत के मुताबिक बनी रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें