पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पहले से विवादों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली ने नेशनल सिलेक्शन कमिटी और नेशनल क्रिकेट अकैडमी के यूथ डेवलपमेंट विभाग के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अजहर ने ये इस्तीफा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सरफराज अहमद के वजह से दिया है। अजहर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दिया था।
