Get App

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल! PCB सिलेक्शन कमिटी के हेड अजहर अली ने अचानक दिया इस्तीफा

विवादों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दिया था। अजहर के इस्तीफे की वजह पूर्व टेस्ट कप्तान सरफराज अहमद को बताया जा रहा है। सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन्स और अंडर-19 टीमों की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:54 PM
पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल! PCB सिलेक्शन कमिटी के हेड अजहर अली ने अचानक दिया इस्तीफा
अजहर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा PCB को भेज दिया था

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पहले से विवादों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली ने नेशनल सिलेक्शन कमिटी और नेशनल क्रिकेट अकैडमी के यूथ डेवलपमेंट विभाग के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अजहर ने ये इस्तीफा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सरफराज अहमद के वजह से दिया है। अजहर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दिया था।

पूर्व टेस्ट कप्तान सरफराज अहमद को बताया जा रहा है। सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन्स और अंडर-19 टीमों की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अजहर ने इस हफ्ते की शुरुआत में बोर्ड को इस्तीफा भेज दिया था और बोर्ड ने इसे मंजूर भी कर लिया है।

अजहर के इस्तीफे की वजह

97 टेस्ट खेल चुके अजहर अली ने पिछले साल सिलेक्टर और यूथ डेवलपमेंट हेड के रूप में अपना काम शुरू किया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वह बोर्ड की काम करने की शैली से लगातार परेशान रहते थे। सूत्र ने बताया, “बोर्ड का धीमा और पेचीदा कामकाज उन्हें खटकता था। साथ ही, उन्होंने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जो योजनाएं भेजीं, उनमें से कई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।” सूत्र ने यह भी कहा कि अजहर तब और ज्यादा निराश हो गए जब बोर्ड ने बिना उनसे बात किए शाहीन्स और अंडर-19 टीमों की पूरी जिम्मेदारी अचानक सरफराज अहमद को सौंप दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें