Get App

कई टुकड़ों में बंट जाएगा Bajaj Finance का शेयर? बोनस और डिविडेंड देने की भी तैयारी, 29 अप्रैल को होगा फैसला

Bajaj Finance shares: बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार 24 अप्रैल को कारोबार के दौरान 3.6% की तेजी के साथ 9,660 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 अप्रैल को एक अहम बैठक होने वाली है। कंपनी ने बताया कि इस बैठक में एक स्पेशल डिविडेंड जारी करने, शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में विभाजित करने और बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:13 AM
कई टुकड़ों में बंट जाएगा Bajaj Finance का शेयर? बोनस और डिविडेंड देने की भी तैयारी, 29 अप्रैल को होगा फैसला
Bajaj Finance Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Bajaj Finance shares: बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार 24 अप्रैल को कारोबार के दौरान 3.6% की तेजी के साथ 9,660 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 अप्रैल को एक अहम बैठक होने वाली है। कंपनी ने बताया कि इस बैठक में एक स्पेशल डिविडेंड जारी करने, शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में विभाजित करने और बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।

बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी का 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इसके अलावा बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक स्पेशल अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर भी विचार करेगा।

कंपनी ने बताया कि डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी और 'कंपनीज एक्ट 2013' और SEBI के नियमानुसार लागू किए जाएगा।

सुबह 9:30 बजे के करीब कंपनी के शेयर 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 9,354.4 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इससे कंपनी के निवेशकों की संपत्ति में इस साल करीब 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹6 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें