Get App

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस की इस कंपनी का आएगा आईपीओ, ₹4,000 करोड़ के होंगे नए शेयर, जानें बाकी डिटेल्स

Bajaj Housing Finance IPO: शेयर बाजार में बजाज ग्रुप की एक और कंपनी की जल्द ही एंट्री हो सकती है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने कंपनी को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के IPO में 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक भी अपने कुछ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 06, 2024 पर 7:00 PM
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस की इस कंपनी का आएगा आईपीओ, ₹4,000 करोड़ के होंगे नए शेयर, जानें बाकी डिटेल्स
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी है

Bajaj Housing Finance IPO: शेयर बाजार में बजाज ग्रुप की एक और कंपनी की जल्द ही एंट्री हो सकती है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने कंपनी को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के IPO में 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक भी अपने कुछ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। कंपनी ने गुरुवार 6 जून को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस जल्द ही मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपने आईपीओ को ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है।

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आने के पीछे एक वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का एक नियम भी हो सकता है। RBI ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को 'अपर लेयर' की गैर-बैकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) की सूची में रखा हुआ है। अपर लेयर कैटेगरी में शामिल कंपनियों को यह दर्जा मिलने के 3 साल के अंदर खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराना होता है।

इस IPO के साथ ही कई सालों में पहली बार बजाज ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आएगा। मनीकंट्रोल ने इस मामले में सबसे पहले 27 मार्च को एक रिपोर्ट में बताया था कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस जल्द ही अपने IPO लाने की योजना का ऐलान कर सकती है।

इसके बाद 6 अप्रैल को मनीकंट्रोल ने एक दूसरी रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी ने अपने IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, BofA सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और SBI कैपिटल को सलाहकार के तौर पर नियुक्ति किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें