Balaji Amines Share Price: मेथिल और एथिल एमाइंस और उनके एमाइड और हाइड्रोक्लोराइड बनाने वाली कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर करीब 12 फीसदी उछल गए। बालाजी एमाइंस के शेयरों की यह तेजी ऐसे समय में है जब 19 दिन पहले कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों की तेजी को लेकर सफाई दी थी। कंपनी ने 7 दिसंबर को सफाई दी थी और उससे पहले इस महीने के शुरुआती कारोबारी दिनों में बालाजी एमाइंस के शेयर 16 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह BSE पर करीब 12 फीसदी उछलकर 2649.00 रुपये पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह थोड़ा नरम होकर 10.40 फीसदी की मजबूती के साथ 2612.75 रुपये पर बंद हुआ है।