Get App

Balaji Amines में 12% का उछाल, 19 दिन पहले एक्सचेंजों को दी थी सफाई

Balaji Amines Share Price: मेथिल और एथिल एमाइंस और उनके एमाइड और हाइड्रोक्लोराइड बनाने वाली कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर करीब 12 फीसदी उछल गए। बालाजी एमाइंस के शेयरों की यह तेजी ऐसे समय में है जब 19 दिन पहले कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों की तेजी को लेकर सफाई दी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2023 पर 7:53 PM
Balaji Amines में 12% का उछाल, 19 दिन पहले एक्सचेंजों को दी थी सफाई
इस महीने के शुरुआती दिनों में Balaji Amines के शेयर 16 फीसदी के ऊपर चढ़े थे। इस पर एक्सचेंजों ने कंपनी से 7 दिसंबर को जवाब मांगा था कि वॉल्यूम एक्टिविटी क्यों बढ़ रही है। इसे लेकर कंपनी ने सफाई दी थी कि यह पूरी तरह से मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से ही हो रहा है।

Balaji Amines Share Price: मेथिल और एथिल एमाइंस और उनके एमाइड और हाइड्रोक्लोराइड बनाने वाली कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर करीब 12 फीसदी उछल गए। बालाजी एमाइंस के शेयरों की यह तेजी ऐसे समय में है जब 19 दिन पहले कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों की तेजी को लेकर सफाई दी थी। कंपनी ने 7 दिसंबर को सफाई दी थी और उससे पहले इस महीने के शुरुआती कारोबारी दिनों में बालाजी एमाइंस के शेयर 16 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह BSE पर करीब 12 फीसदी उछलकर 2649.00 रुपये पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह थोड़ा नरम होकर 10.40 फीसदी की मजबूती के साथ 2612.75 रुपये पर बंद हुआ है।

शेयरों की तेजी को लेकर कंपनी ने क्या दी थी सफाई

इस महीने के शुरुआती दिनों में बालाजी एमाइंस के शेयर 16 फीसदी के ऊपर चढ़े थे। इस पर एक्सचेंजों ने कंपनी से 7 दिसंबर को जवाब मांगा था कि वॉल्यूम एक्टिविटी क्यों बढ़ रही है। इसे लेकर कंपनी ने सफाई दी थी कि कंपनी से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी या इवेंट नहीं है जिसका बाजार नियामक सेबी के रेगुलेशन 30 के मुताबिक खुलासा करना जरूरी है। शेयरों की तेजी को लेकर कंपनी ने सफाई दी कि यह पूरी तरह से मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से ही हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें