Get App

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, EID पैरी में कराई ट्रेडिंग

Indus Towers के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए कविता जैन ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 405 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Indus Towers के शेयर में 410 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 402 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 6:04 PM
बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, EID पैरी में कराई ट्रेडिंग
EID Parry पर AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 1152 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का एफएंडओ हीटमैप बेयरिश नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज ग्लेनमार्क फार्मा, एचयूएल, पिरामल एंटरप्राइजेज, डाबर और एल्केम लैब के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आरबीएल बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, एनएचपीसी, वेदांता और बॉश में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि इरेडा, बीएसई, टीसीएस, अंबर एंटरप्राइजेज और सीडीएसएल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि केयंस टेक्नोलॉजी, चंबल फर्टिलाइजर्स, पीबी फिनटेक, एसआरएफ और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, ईआईडी पैरी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Balkrishna Industries

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Balkrishna Industries के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2700 के स्ट्राइक वाली कॉल 37.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 55 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 24 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Indus Towers Future

Arihant Capital की कविता जैन ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Indus Towers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 402 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 405 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें