Get App

गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक से कंपनियों और किसानों को लगेगा झटका- विवेक सरावगी, BALRAMPUR CHINI

सीएनबीसी-आवाज़ से विशेष बातचीत में विवेक सरावगी ने कहा कि एथेनॉल पर सरकार के फैसले से बड़ा झटका लगा है। एथेनॉल डायवर्जन घटाने से बड़ा झटका लगा है। एथेनॉल पॉलिसी काफी विचार करके लाई गई थी। लिहाजा एथेनॉल डायवर्जन पर दूसरे विकल्प भी हो सकते थे। एथेनॉल के लिए गन्ने के जूस का उपयोग पूरी तरह से नहीं रोकना चाहिए था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2023 पर 12:38 PM
गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक से कंपनियों और किसानों को लगेगा झटका- विवेक सरावगी, BALRAMPUR CHINI
विवेक सरावगी ने कहा कि हम चीनी कीमतें घटाने के कदम का समर्थन करते हैं। लेकिन सरकार को दूसरे उपाय पर भी विचार करना चाहिए था

गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर सरकार ने रोक लगा दी है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार ने 2023-24 के लिए ये रोक लगाई गई है। साथ सरकार ने ये साफ किया है कि बी हैवी मोलासेज से एथेनॉल बनाने पर रोक नहीं लगाई गई है। सरकार के इस फैसले का मकसद चीनी की कीमतें कंट्रोल करना है। सरकार ने चीनी की किल्लत रोकने के लिए ये फैसला लिया है। 2023-24 में चीनी उत्पादन गिरने से चिंता बढ़ी है। लेकिन सरकार के इस फैसले पर देश की सबसे बड़ी चीनी कंपनी बलरामपुर चीनी के सीएमडी विवेक सरावगी का कहना है कि सरकार को एथेनॉल के लिए गन्ने के जूस का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं रोकना चाहिए था।

हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से विशेष बातचीत में सरावगी ने कहा कि एथेनॉल पर सरकार के फैसले का हमें अंदाजा नहीं था। सरकार के फैसले से बड़ा झटका लगा है। एथेनॉल डायवर्जन घटाने से बड़ा झटका लगा है। एथेनॉल पॉलिसी काफी विचार करके लाई गई थी। लिहाजा एथेनॉल डायवर्जन पर दूसरे विकल्प भी हो सकते थे। एथेनॉल के लिए गन्ने के जूस का उपयोग पूरी तरह से नहीं रोकना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि फैसले का कंपनी पर बहुत बड़ा असर नहीं होगा क्योंकि सरकार का ये फैसला लंबी अवधि के लिए नहीं है। चीनी के दाम घटाने के लिए सरकार ने कदम उठाया। लेकिन सरकार को दूसरे उपाय पर भी विचार करना चाहिए था। हम चीनी कीमतें घटाने के कदम का समर्थन करते हैं। फिर भी फैसले के बाद सरकार को एथेनॉल की सप्लाई में कमी आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें