बाजार की शुरुआत आज सपाट रही है। इधर मीडिल ईस्ट संकट और US में मिल्टन तूफान के चलते कच्चे तेल में 3 परसेंट का उछाल आया है और ब्रेंट 79 डॉलर के पास पहुंचा। ऐसे में भारतीय बाजार की आज की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में कुछ समय के लिए सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। वीकेंड में पोजीशन लेकर जा रहे हैं तो ठीक से हेजिंग जरूरी है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 24,700 का सख्त SL लगाएं। पोजीशन लॉन्ग वाले ट्रेडर्स क्लोजिंग में पुट खरीदकर हेज करें।