Get App

Stock To Buy: ये बैंकिंग स्टॉक आज लगाएगा तेजी की छलांग, ब्रोकरेज भी है बुलिश, इन IT शेयरों में भी दिखेगी तेजी

अनुज सिंघल बंधन बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि RBI ने पार्थ सेनगुप्ता को 3 साल के लिए MD&CEO नियुक्त किया है। पार्थ सेनगुप्ता की नियु्क्ति पॉजिटिव होनी चाहिए। पार्थ सेनगुप्ता SBI के डिप्टी MD और चीफ क्रेडिट ऑफिसर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 9:34 AM
Stock To Buy: ये बैंकिंग स्टॉक आज लगाएगा तेजी की छलांग, ब्रोकरेज भी है बुलिश, इन IT शेयरों में भी दिखेगी तेजी
अनुज सिंघल आईटी सेक्टर की LTIM, एम्फैसिस इन दोनों कंपनियों पर भी बुलिश नजर आ रहे हैं।

बाजार की शुरुआत आज सपाट रही है। इधर मीडिल ईस्ट संकट और US में मिल्टन तूफान के चलते कच्चे तेल में 3 परसेंट का उछाल आया है और ब्रेंट 79 डॉलर के पास पहुंचा। ऐसे में भारतीय बाजार की आज की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में कुछ समय के लिए सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। वीकेंड में पोजीशन लेकर जा रहे हैं तो ठीक से हेजिंग जरूरी है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 24,700 का सख्त SL लगाएं। पोजीशन लॉन्ग वाले ट्रेडर्स क्लोजिंग में पुट खरीदकर हेज करें।

वहीं आज के कारोबार में HCL Technologies, Hindalco, Bajaj Auto, ONGC, Wiproनिफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Cipla, TCS, Asian Paints, ICICI Bank और Bharti Airtel टॉप लूजर हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

बंधन बैंक पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल बंधन बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि RBI ने पार्थ सेनगुप्ता को 3 साल के लिए MD&CEO नियुक्त किया है। पार्थ सेनगुप्ता की नियु्क्ति पॉजिटिव होनी चाहिए। पार्थ सेनगुप्ता SBI के डिप्टी MD और चीफ क्रेडिट ऑफिसर रहे हैं । उन्होंने SBI के बाद IOB के MD और CEO की जिम्मेदारी निभाई थी। पार्थ सेनगुप्ता बंगाल के अहम बाजार में भी काम कर चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें