Nifty -Bank nifty trend : 14 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। कल लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली। आज 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता से पहले बाजार में सतर्कता देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 80,597.66 पर और निफ्टी 11.95 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.2 प्रतिशत नीचे क्लोज हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा। वीकली बेसिस पर देखें तो इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी की बढ़त हुई। जिससे पिछले छह सप्ताह से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला टूट गया।
