Get App

Bank nifty trend : बैंक निफ्टी के आने वाले महीनों में रिकॉर्ड हाई को पार करने की उम्मीद, निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी दे रहा अच्छे संकेत - राहुल शर्मा

Pharma stocks : जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने कहा कि वीकली चार्ट पर ट्वीज़र बॉटम निश्चित रूप से निफ्टी फार्मा इंडेक्स के लिए एक अच्छे रुझान का संकेत दे रहा है। हालांकि, हाल ही में यह स्टॉक अपने राइजिंग ट्रेंड लाइन से नीचे टूट गया है और इसे 22,200 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है इससे शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 3:03 PM
Bank nifty trend : बैंक निफ्टी के आने वाले महीनों में रिकॉर्ड हाई को पार करने की उम्मीद, निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी दे रहा अच्छे संकेत - राहुल शर्मा
राहुल शर्मा ने कहा कि 54,500 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए तकनीकी रूप से एक अहम सपोर्ट स्टर बना हुआ है,जो अप्रैल और जून के बीच पिछले हाई तक पहुंचने से पहले मज़बूती से टिका रहा था

Nifty -Bank nifty trend : 14 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। कल लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली। आज 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता से पहले बाजार में सतर्कता देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 80,597.66 पर और निफ्टी 11.95 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.2 प्रतिशत नीचे क्लोज हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा। वीकली बेसिस पर देखें तो इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी की बढ़त हुई। जिससे पिछले छह सप्ताह से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला टूट गया।

ऐसे में बाजार पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने कहा कि वीकली चार्ट पर ट्वीज़र बॉटम निश्चित रूप से निफ्टी फार्मा इंडेक्स के लिए एक अच्छे रुझान का संकेत दे रहा है। हालांकि, हाल ही में यह स्टॉक अपने राइजिंग ट्रेंड लाइन से नीचे टूट गया है और इसे 22,200 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है इससे शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि इस सेक्टर के कई शेयरों का सेटअप अच्छा लग रहा लेकिन शॉर्ट टर्म के लिए कोई भी नई खरीदारी इस सेक्टर के लिए टैरिफ संबंधी अनिश्चितता को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए।

Hindalco Industries के शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि जुलाई की शुरुआत से ही हिंडाल्को 660 रुपये से 710 रुपये के बीच एक निश्चित दायरे में कारोबार करता रहा। इसका इसका ऑलटाइम हाई 772 रुपये है, जो मौजूदा बाजार भाव से लगभग 12 फीसदी ऊपर है। 710 रुपये से ऊपर का कोई निर्णायक ब्रेकआउट इस इस ऊंचाई को फिर से छूने का रास्ता खोल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें