Get App

Banking Stocks: बैंकिंग स्टॉक्स में दिख रहा मौका, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई

Banking Stocks: बीते एक महीने में बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सीमा पर तनाव नहीं बढ़ता है तो बैंकिंग स्टॉक्स का अच्छा प्रदर्शन जारी रह सकता है। हाल में बैंक निफ्टी ने ऊंचाई का रिकार्ड बनाया है, जो इस सेक्टर के स्ट्रेंथ के बारे में बताता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 1:32 PM
Banking Stocks: बैंकिंग स्टॉक्स में दिख रहा मौका, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई
हाल में BFSI शेयरों में आई तेजी में विदेशी निवेशकों की खरीदारी का भी हाथ रहा है।

बैंकिंग शेयरों पर 25 अप्रैल को ज्यादा दबाव दिखा। इससे पहले बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसमें बैंकों के चौथी तिमाही के नतीजों का भी हाथ है। बैंकों के मार्जिन पर फिलहाल दबाव रह सकता है। लेकिन, बैंकिंग सेक्टर की कुल तस्वीर बेहतर होती दिख रही है। अगर बीते एक महीने की बात की जाए तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेंज इंडेक्स का प्रदर्शन निफ्टी के मुकाबले अच्छा रहा है।

एनबीएफसी को मिलेगा ज्यादा फायदा

पिछले साल सितंबर से फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का इंडेक्स 10 फीसदी तक चढ़ा है। RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी को उदार बनाना शुरू कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) को मिलेगा। खासकर ऐसे एनबीएफसी जिनकी पहुंच कम कॉस्ट वाले रिटेल डिपॉजिट तक नहीं है, उन्हें ज्यादा फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि उनकी कॉस्ट ऑफ फंड बैंकों के डिपॉजिट रेट्स में कमी से पहले ही घटने लगेगी।

बैंक निफ्टी का शानदार प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें