बैंकिंग शेयरों पर 25 अप्रैल को ज्यादा दबाव दिखा। इससे पहले बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसमें बैंकों के चौथी तिमाही के नतीजों का भी हाथ है। बैंकों के मार्जिन पर फिलहाल दबाव रह सकता है। लेकिन, बैंकिंग सेक्टर की कुल तस्वीर बेहतर होती दिख रही है। अगर बीते एक महीने की बात की जाए तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेंज इंडेक्स का प्रदर्शन निफ्टी के मुकाबले अच्छा रहा है।
