शुरू होने के 20 महीने बाद बेयर मार्केट खत्म होता दिख रहा है। मार्केट से जुड़े कई इंडिकेटर्स रिकवरी का संकेत दे रहे हैं। पिछले 10 हफ्तों में 8 बारे शेयरों में तेजी देखने को मिली है। पिछले 9 महीनों में शेयरों की वैल्यूएशन में करीब 10 लाख करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। नौकरियों के नए मौकों, कंज्यूमर के खर्च और कंपनियों के नतीजों से पता चलता है कि निराशा का माहौल खत्म हो रहा है। अक्टूबर के अपने लो लेवल से S&P 500 27 फीसदी चढ़ चुका है। यह 4,796.56 प्वॉइंट्स के अपने ऑल टाइम से सिर्फ 5 फीसदी दूर रह गया है। इसने जनवरी 2022 में अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था।