कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज सोलर इंडस्ट्रीज, बीईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, चोला इनवेस्ट और इंफो एज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सीमेंस, पीबी फिनटेक, वोडाफोन आइडिया, आईआरबी इंफ्रा और आदित्य बिड़ला कैपिटल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि डिक्सन टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बीएसई, आईटीसी और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, मैक्स हेल्थकेयर, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा एलेक्सी, एनबीसीसी, बजाज ऑटो और बालाजी अमाइंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
