निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में शानदार तेजी के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डेल्हीवरी, केईआई इंडस्ट्रीज, जेएसपीएल, हुडको और एंजेल वन के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एबीबी इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस, चंबल फर्टिलाइजर्स, एबी फैशन एंड रिटेल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि पेटीएम, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, बिड़ला सॉफ्ट, यूनियन बैंक और इरेडा में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई कार्ड, डेल्हीवरी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस और डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-