Get App

बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Delhivery के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 281 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Delhivery के शेयर में 290 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 274 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 3:31 PM
बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
DCX Systems पर Chola Securities के धर्मेश कांत ने 246 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में शानदार तेजी के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डेल्हीवरी, केईआई इंडस्ट्रीज, जेएसपीएल, हुडको और एंजेल वन के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एबीबी इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस, चंबल फर्टिलाइजर्स, एबी फैशन एंड रिटेल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर और जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि पेटीएम, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, बिड़ला सॉफ्ट, यूनियन बैंक और इरेडा में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई कार्ड, डेल्हीवरी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस और डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः SBI Card

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि SBI Card के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 920 के स्ट्राइक वाली कॉल 7.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 11/14/17 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

ICICI Bank का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें