Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 10 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 67 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ में एंजेल वन, बीएसई, 360 वन वैम, टाइटन, अरबिंदों फार्मा, एमसीएक्स के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, एनएचपीसी, इन्फो एज, एचडीएफसी एएमसी, इटरनल, बीपीसीएल के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
