नो योर कंपनी में आज सीएनबीसी-आवाज़ के जुड़े BEML के CMD शांतनु रॉय। आवाज़ से हुआ बातचीत में शांतनु रॉय ने कहा कि तीसरी तिमाही बेहतर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITA 1 फीसदी बढ़ा है। शुरुआती तीन तिमाहियों में कम ग्रोथ देखने को मिलती है। हमेशा चौथी तिमाही में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलती है। कुछ रेल प्रोजेक्ट अगले साल के लिए टाले हैं। मैट्रो रेल, डिफेंस और माइनिंग से 2000 करोड़ रुपए के ऑर्डर संभव हैं। तीनों बिजनेस वर्टिकल में काम के अलग-अलग तरीके से होते हैं।
